कुछ नहीं होगा / अमरजीत कौंके
सब कुछ होगा तुम्हारे पास
एक मेरे पास होने के अहसास के बिना
सब कुछ होगा मेरे पास
तुम्हारी मोहब्बत भरी
इक नज़र के सिवा
ढँक लेंगे हम
पदार्थ से खुद को
इक सिरे से दुसरे सिरे तक
लेकिन कभी
महसूस कर के देखना
कि सब कुछ होने के बावजूद
कुछ नहीं होगा हमारे पास
उन पवित्र दिनों की मोहब्बत जैसा
जब मेरे पास कुछ नहीं था
जब तुम्हारे पास कुछ नहीं था.......